
रांची । झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी। आज से स्कूलों में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड मिलने लगेगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के आदेश पर सचिव जयंत मिश्रा द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा निर्धारित शेड्यूल से आयोजित की जाएगी। मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों के बीच 11 फरवरी से पहले वितरण करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। एडमिट कार्ड के चलते कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित नहीं हो इसे सुनिश्चित करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। हाई स्कूलों और प्लस टू हाई स्कूलों में मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड होने लगा है। वित्त रहित संघर्ष मोर्चा का कहना है कि अब परीक्षा में बहुत कम समय सिर्फ तीन दिन रह गया है। ऐसे में एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि रहती है तो उसमें सुधार करने का अधिकार प्रिंसिपल को मिलना चाहिए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
