
नई दिल्ली । दिल्ली में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. राजधानी के 11 जिलों में 19 केंद्रों में मतगणना चल रही है. मतगणना के पहले रुझान में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है, जबकि बीजेपी आगे है. बीजेपी इस समय 42 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है. इसके अलावा कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. यह अभी सिर्फ आधे घंटे का शुरुआती रुझान और अभी पोस्टल बैलेट की ही गिनती हो रही है.
काउंटिंग को लेकर केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रत्येक केंद्र का प्रभार एडीसीपी को दिया गया है. 19 केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात हैं जबकि जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रत्याशियों के साथ स्थानीय पुलिस समन्वय कर रही है. दिल्ली में इस बार 60.42 फीसदी मतदान हुआ जो कि 2020 से कम है. राजधानी में कुल मतदाताओं की संख्या 1.56 करोड़ है जिनके लिए 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए थे. राजनीतिक दलों की ओऱ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा लेकिन 5 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
