
रांची। कुछ दिनों से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कैसे होगी इसको लेकर संशय था क्योंकि झारखंड अधिविध परिषद का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद रिक्त हो गया था इस संशय को राज सरकार दूर कर दिया है और मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को देखते हुए झारखंड अधिवित परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अधिसूचना जारी कर दिया। संचिका संख्या-03/JAC-04/2021 253 झारखण्ड अधिविद्य परिषद् (संशोधन) अधिनियम-2006 (झारखण्ड अधिनियम-2, 2007) की कंडिका-9 की धारा-11 (1) में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत डॉ० नटवा हाँसदा, सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य, राजकीय महिला पोलिटेकनिक, राँची को प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के पद पर नियुक्त किया जाता है।
डॉ० हाँसदा को झारखण्ड अधिविद्य परिषद् (संशोधन) अधिनियम-2006 (झारखण्ड अधिनियम-2. 2007) की कंडिका-9 की धारा-11 (1) की उप कंडिका-ग (1) में निहित प्रावधान के अनुरूप वेतन एवं सेवा शत्ते अनुमान्य होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।