
नई दिल्ली । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करने से पहले ही संकेत दे दिया था कि यह बजट आम आदमी और मिडिल क्लास को समर्पित होगा. इन संकेतों को अपनी घोषणाओं से सच कर दिखाया और नौकरीपेशा और मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी छूट देकर राहत प्रदान की है. टीडीएस और टीसीएस घटाएंगे, जिससे उनके हाथ में ज्यादा पैसे रहेंगे. सैलरी पर कटने वाले टीडीएस को कम किया जाएगा. इसके तहत अब 1 लाख का एफडी डिडक्शन किया गया है. विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया है. टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा. अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका फायदा 90 लाख करदाताओं को होगा. 4 साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न यानी अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा. अब 2 प्रॉपर्टी होने पर टैक्सपेयर्स पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. अभी तक यह एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था. बुजुर्गों को एफडी पर डिडक्शन 50 हजार से 1 लाख तो आईटीआर भरने की छूट 5 लाख से 10 लाख कर दी गई है. मिडिल क्लास को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी तक यह 7 लाख रुपये ही था. इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसमें 75 हजार रुपये का टैक्स डिडक्शन भी दिया जाएगा. इससे 12 लाख 75 हजार रुपये तक कमाने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
