
बेगूसराय । बेगूसराय में गेम खेलने के दौरान दोस्त ने ही अपने ही दोस्त का गोली मारकर हत्या कर दी। नाबालिग लड़के की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी नगर परिषद वार्ड संख्या 26 वारों भीठा की है। मृतक युवक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी नगर परिषद वार्ड 26 वारों भीठा के रहने वाले निरंजन यादव का 14 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन-चार दोस्त आपस में गेम खेल रहा थे, तभी दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद से नाराज होकर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त राहुल कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। मौत की खबर मिलते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फुलवरिया थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। तेघरा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया है कि एक युवक को गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया है कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से राहुल कुमार को गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक राहुल कुमार इस बार मैट्रिक का एग्जाम देने वाला था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
