रोहतास । बिहार के रोहतास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डेढ़ महीने में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 10 लोग गायब हो गए हैं. इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. एक बच्चे का शव भी बरामद हुआ है जो 26 जनवरी से लापता था. पुलिस ने एक पांच साल की बच्ची को सकुशल बरामद भी किया है. लगातार लोगों के गायब होने के मामलों में इजाफा होने से पुलिस का सिर दर्द बढ़ गया है. 26 जनवरी को दोपहर में करगहर थाना क्षेत्र के बभनी से गायब सात साल के हिमांशु कुमार का शव उसके घर के बगल से ही भूसे के ढेर से मिला. फिलहाल इस मामले में आपसी रंजिश में हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है. हिमांशु का शव बरामद होने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं कि समय रहते बच्चे को क्यों नहीं खोज निकाला गया?डेहरी के वार्ड नंबर 20 के रहने वाले सरोज खान की 6 वर्षीय पुत्री उमरा का अभी तक कोई पता नहीं चला है. वह 31 दिसंबर को अचानक दरवाजे पर खेलते हुए गायब हो गई थी. 12 वर्ष का उज्जवल सोनी दो जनवरी को परसथुआ इलाके से गायब है. पांच साल की रौशनी डेहरी से गायब हो गई थी. पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है. संझौली के 20 वर्षीय मनोज कुमार यह कहकर घर से निकले कि वह गोवा घूमने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं है. बताया गया कि अमझोरी के रहने वाले 18 साल के फैसल अहमद तीन दिसंबर से ही गायब हैं. उनका भी कहीं कोई पता नहीं चल सका है. राजपुर के राजनडीह से 2 जनवरी 2025 से गायब 18 साल के आकाश कुमार साव को भी पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मदार दरवाजा इलाके के रहने वाले मो. कलीम भी 20 जनवरी से लापता हैं. 33 वर्षीय दीपक तिवारी शिवसागर के बेरूकही के रहने वाले हैं, जो अगरेर के कट डिहरी से लापता हो गए. इसको लेकर शिवसागर थाने में 17 दिसंबर को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. डेहरी मुफस्सिल के दुर्गापुर गांव की रहने वाली गुड़िया देवी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *