
गिरिडीह । जमुआ के कुरहोबिंदो पंचायत के उसरी नदी स्थित उंटापत्थर के पास लगभग 20 वर्षीय युवती का शव बुधवार को करीब 4 बजे पाया गया। घटना को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की गई। युवती के शरीर के अंगों को काटकर अलग-अलग कर दिया गया है और उसे जमीन के नीचे गाड़ दिया गया। कुत्तों ने जब शव को खोदकर कर निकाला और नोचना शुरु किया तब जाकर ग्रामीणों को पता चला। इसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया। हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवती की बॉडी की बरामदगी में जुट गई है। वहीं पहचान भी किया जा रहा है। युवती को इतने वीभत्स तरीके से मारा गया है कि उनके शरीर के पांव व अन्य अंगों को काटकर अलग कर दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
