रांची। शनिवार के सुबह धुर्वा थाना नजदीक शालीमार बाजार की ठीक आगे जीएससीए स्टेडियम जाने वाली मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो जिसका नंबर जेएच02 एएस 5757 अंकित है को मारुती वैन ने टक्कर मार दी, जिसमें स्कूल के छात्र बाल बाल बच गए । वहीं चालक इमरान बूरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया , जो करीब देर शाम उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मारुती वैन ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। लेकिन जिस स्कॉर्पियो से टक्कर हुई है उस स्कॉर्पियो में पुलिस का नेम प्लेट लगा हुआ था। और किसी आईपीएस अधिकारी अजय का बताया जा रहा है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि आईपीएस अधिकारी अजय हैं कौन । इस संबंध में हटिया डीएसपी , और एसएसपी को भी फोन लगाया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। मृतक इमरान के परिवार के सदस्यों ने बताया कि इमरान उर्फ बब्लू है विगत 3 सालों से धुर्वा सेक्टर 3 स्थित जहौर एकेडमी नामक स्कूल के बच्चों को घर से स्कूल तक वैन से लाने और ले जाने का काम कर रहा है। जो वैन है वह डोरंडा के रहने वाले कलाम नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। वहीं मृतक इमरान उर्फ बबलू डोरंडा न्यू गौस नगर निवासी थे और पिता मुजफ्फर बावर्ची काम करते हैं, तीन भाइयों में सबसे बड़ा इमरान था। इसका दो बेटा और एक बेटी है । बताया यह भी जा रहा है कि स्कूल वैन में जो छात्र थे सभी सुरक्षित है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सुबह में यह बताया जा रहा था कि स्कूल का वैन तेजी से जा रही थी और स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई। मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है । पुलिस अब वैन चालक का लाइसेंस, गाड़ी का फिटनेस आदि की भी जांच करेगी। वहीं स्कार्पियो कौन चला रहे थे और किसी पुलिस पदाधिकारी की है या नहीं यह भी जांच करेगी। वहीं स्कूल की शिक्षिका भी घटना स्थल पर मौजूद थी।
जिस तरह से छात्रों से भरी मारुती वैन ने स्कार्पियो को टक्कर मारी थी यदि उस स्कार्पियो में भी बच्चे बैठे होते तो क्या होता।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *