रांची । नगर निगम रांची क्षेत्रांतर्गत सभी गली-मोहल्लो, मुख्य पथों, विभिन्न मार्गों व सामुदायिक स्थलों में अधिष्ठापित पथ बत्तियों के रख-रखाव का कार्य मेसर्स ईईएसएल प्रा०लि० को दिया गया था, जिसकी अवधि वर्तमान में समाप्त हो गई है। इस संदर्भ में प्रशासक के निर्देशानुसार तत्कालीन व्यवस्था के रूप में विद्युत शाखा के 15 टीमों का गठन किया गया है। उक्त सभी टीम निगम क्षेत्रांतर्गत सभी खराब पड़े पथ बत्तियों की मरम्मती कर सभी बत्तियों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। 15.01.2025 को उप प्रशासक के नेतृत्व में सभी 15 टीमों को निगम कार्यालय से रवाना किया गया। सभी टीम को जोनवार प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो सभी वार्डों में गश्ती लगा कर खराब पड़े पथ बत्तियों को दुरुस्त करने तथा निगम के कनेक्ट सेंटर या अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।सभी सम्मानित नागरिक अपने क्षेत्र के खराब पड़े पथ बत्ती की शिकायत हेतु निगम के कनेक्ट सेंटर 1800-570-1235, व्हाट्सएप 814-123-1235 कर या रांची नगर निगम के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कर सकते हैं। इसके अलावा जोन 1.2.3 एवं 4 के सुपरवाइजर से संपर्क करने हेतु निम्न दूरभाष संख्या में संपर्क कर सकते हैं-
दूरभाष संख्या – 7257000151 जोन-01 वार्ड संख्या 01,02, 26,27, 28,29,30,31,32,33,34,35,36 > जोन-02 दूरभाष संख्या- 9304011624, वार्ड संख्या -03,04,05,06,07,08,09,10,11,12,18,19,47, जोन-03 में दूरभाष संख्या 7779893282, वार्ड नंबर-13,14,15,16,17,20,21,22,23,24,25,45,46, जोन-04 दूरभाष संख्या 9431798116, वार्ड नंबर- 37,38,39,40,41,42,43,44,48,49,50,51,52,53 है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *