धनबाद । देश की कोयला राजधानी धनबाद में गुरूवार को जमकर हिंसक झड़प हुई। मधुबन थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया-3 में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप के परिसर में जमकर फायरिंग हुई और बमबाजी हुई। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस बल मूकदर्शक बनी नजर आई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों के बीच झड़क के दौरान पुलिस जब जेएमएम नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची तो मामला और बढ़ गया। इस झड़प में डीएसपी पुरूषोत्तम सिंह घायल हो गये
दरअसल, आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों के बीच गुरूवार को दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और बम चले। रैयतों की मांग पूरा किये बिना काम शुरू करने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और मामला फायरिंग और बमबाजी तक पहुंच गई। कुछ दिनों पहले गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत करते हुए स्पष्ट रूप से कह दिया था कि रैयतों की मांग पूरी किये बिना काम शुरू नहीं करना है, बावजूद इसके गुरूवार को कंपनी ने काम शुरू कर दिया जिसके बाद रैयत और भड़क उठे और विरोध तेज हो गया। इस दौरान जेएमएम नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई। लोगों ने कारू यादव को गिरफ्तार करने का विरोध किया इस दौरान डीएसपी पर पत्थर से हमला किया गया, जिसमें डीएसपी पुरूषोत्तम सिंह घायल हो गये। पत्थर के हमले में डीएसपी का सिर फुट गया और उन्हे घायल अवस्था में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *