
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर के झपहा फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरान मिस फायरिंग की घटना में दो महिला सिपाही घायल हो गईं. दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. घटना में घायल हुई दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिले की निवासी हैं और वे ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आई थीं. मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा सीआरपीएफ फायरिंग रेंज में बुधवार को दोपहर में ट्रेनिंग के दौरान दो महिला सिपाही को पैर में गोली लग गई है. गोली लगने की वजह मिस फायर बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल हुई दोनों महिला सिपाही को इलाज हेतु SKMCH में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDPO टाउन टू विनीता सिन्हा ने घटना की जानकारी ली. घायल दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिले की बताई गई है. जो ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आयी थी. इस दौरान मिस फायर होने से दोनों महिला सिपाही घायल हो गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
