नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले महीने गोरेवाड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर में 3 बाघ और एक तेंदुए की मौत हो गई थी. अब जब उनकी मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट आई, तो उसमें “बर्ड फ्लू” की पुष्टि की गई है. इसके बाद चंद्रपुर के ताडोबा जंगल और सभी नेशनल पार्क को अलर्ट कर दिया गया है. गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में बर्ड फ्लू से तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत हो जाने के बाद अब गोरेवाड़ा प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. जानकारी के मुताबिक गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में बर्ड फ्लू की वजह से बाघों की मौत का महाराष्ट्र का अब तक का ये पहला मामला है. ये तीनों बाघ चंद्रपुर रेस्क्यू सेंटर से नागपुर गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर लाए गए थे, जिसके बाद इनका इलाज चल रहा था. जहां करीब 8-10 दिन पहले गोरेवाड़ा में इन तीन बाघ और और एक तेंदुए की अचानक मौत हो गई थी, लेकिन मौत की वजह क्या है. ये पता नहीं लग पाया था. मौत की सही वजह जानने के लिए जानवरों के सैंपल भोपाल स्थित पशु चिकित्सा प्रयोगशाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (ICAR) भेजे गए थे. इसके बाद तीनों बाघ और तेंदुए में एक जनवरी को H5N1 वायरस पाया गया और सामने आया कि उनकी मौत बर्ड फ्लू की वजहसे हुई. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर 26 तेंदुओं और 12 बाघों की भी जांच की गई, हालांकि उनमें ये वायरस नहीं पाया और वह स्वस्थ हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *