
तिरुपति । तिरुपति में विष्णु निवासम के पास मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोग घायल हुए हैं. भगदड़ तिरुपति के विष्णु निवासम में वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान मची. यह तिरुमाला में एक खास प्रवेश द्वार है जो गर्भगृह को घेरे हुए है. इसे केवल वैकुंठ एकादशी पर खोला जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी इस दिन पर इस ‘वैकुंठ द्वारम’ से गुजरता है उसे वैकुंठ मिलता है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 6 भक्तों की मौत पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की. सीएमओ ने बताया, सीएम ने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।