लातेहारः मनिका थाना क्षेत्र के एनएच 39 डिग्री कॉलेज मोड़ के पास बुधवार की शाम 3:30 बजे बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है कि वह कहां के हैं। बताते चलें की मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास बाइक सवार और बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखचे तक उड़ गए ।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी साथ ही मानवता का परिचय देते हुए घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।साथ ही पुलिस ने बोलोरो और चालक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लातेहार में नहीं हो रहा सड़क सुरक्षा नियमों का पालनः
गौरतलब हो कि इन दिनों लातेहार में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी मनचले युवक बेफिक्र होकर भीड़भाड़ इलाके में भी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं । इनके इस रवैया से सीधे-साधे लोगों को भुगतना पड़ रहा है।अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा हेलमेट पहनने को लेकर बार-बार लोगों को जुर्माना लगाकर चेताया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग प्रशासन की बातों को अवेहलना कर बिना हेलमेट के ही वाहन चला रहै हैं। उनकी यही गलती के कारण सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौते सिर पर चोट लगने के कारण हो रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *