
धनबाद । जिले में बाहर से कोयला लेने के लिए पहुंचे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. बिहार से ट्रक में कोयला लोड कराने के लिए धनबाद पहुंचे ड्राइवर और खलासी को अपराधियों ने गोली मार दी. ड्राइवर को चार गोली और खलासी को दो गोली लगी है. दोनों का इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. दोनों बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं फायरिंग की इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधियों ने ड्राइवर और खलासी से तंबाकू की मांग की, मना करने पर अपराधियों ने दोनों पर फायरिंग कर दी. ड्राइवर उमा शंकर सिंह ने बताया कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के समीप उनका ट्रक खड़ा था. बगल में ही कुसुंडा कोलियरी है. जहां ट्रक में कोयला लोडिंग के लिए जाना था. हम ट्रक में ही थे तभी सुबह करीब पांच बजे तीन लोग पहुंचे और हमसे तंबाकू मांगा. इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास तंबाकू नहीं है. उसके बाद वे गाली गलौज करने लगे. इतने में पटाखा की तरह एक आवाज सुनाई दी, जिसके बाद नीचे उतरे कुछ दूर तक गए और फिर वापस ट्रक के पास आ ही रहे थे कि अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली पैर में और दो गोली हाथ में लगी है. वहीं, पहले जो पटाखे की आवाज सुनाई दी थी, उसमें खलासी नीतीश कुमार सिंह को गोली मारी गई थी. नीतीश को दो गोली लगी है। अपराधियों के द्वारा ड्राइवर और खलासी को गोली मारी गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
