
रांची: सोमवार को पंडरा ओपी के पिस्का क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना रक्षा राज्यमंत्री और सांसद संजय सेठ के घर के पास की है जहां पर अपराधियों ने फायरिंग की है। घटना के बाद भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल की पहचान एक होटल संचालक के रूप में हुई है , सुमित कुमार नाम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था तभी अज्ञात लोग आये और पैसों से भरा बैग छीना झपटी करने लगा तभी अपराधियों ने सुमित को टारगेट करके गोली मारी है और वहां से फरार हो गए। सुमित कुमार चर्चित कोराबारी कमल भूषण का किरायेदार है। पिछले साल अपराधियों ने कमल भूषण की हत्या कर दी थी। कमल भूषण रांची के बड़े कारोबारियों में एक थे। कमल भूषण के किरायेदार पर हुए जानलेवा हमले की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।वहीं इस घटना पर रांची डीआईजी ने भी जानकारी प्राप्त की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
