पटना । बिहार सरकार ने रविवार को 62 आईपीएस अफसरों की दूसरी जगह ट्रांसफर पोस्टिंग कर दी है. गृह विभाग ने अवकाश कुमार पटना के SSP बनाया है. कई जिलों के एसपी भी बदलें गए हैं. विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक अवकाश कुमार को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है. आनंद कुमार को गया का एसएसपी बनाया गया है. कुंदन कृष्णन को एडीजी अभियान, डॉ अमित कुमार जैन को एडीजी सीआईडी ​​और अमृत राज को एडीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन की जिम्मेदारियां बढ़ा दी गई हैं. कई जिलों के एसपी का भी तबादला किया गया है. आईजी एटीएस शालीन को आईजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि पूर्णिया क्षेत्र के आईजी राकेश राठी को आईजी तकनीकी सेवाएं का प्रभार देते हुए आईजी आर्थिक अपराध इकाई, साइबर अपराध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बिहार के जिन 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें आईजी मुख्यालय विनय कुमार को आईजी अभियान, एसटीएफ बनाकर आईजी मुख्यालय का प्रभार दिया गया है. मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार को आईजी मानवाधिकार आयोग, आईजी सीआईडी ​​पी. कन्नन को आईजी रेल और डीआईजी सीआईडी ​​दलजीत सिंह को आईजी सीआईडी ​​बनाया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *