दक्षिण कोरिया में रविवार को 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. योनहाप न्यूज एजेंसी ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में दो लोग जीवित बचे हैं, जबकि अन्य सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है. राहत और बचाव के काम में लगे कर्मियों ने खबर लिखे जाने तक 120 शव बरामद किए हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुई, जब जेजू एयर की उड़ान 2216 देश के दक्षिण-पश्चिम में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रही थी. विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान को रनवे से फिसलते और आग की लपटों में घिरते हुए दिखाया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अधिकारियों का मानना ​​है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकराया था, जिसके कारण उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई. कोरिया हेराल्ड ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान दूसरी बार उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरपोर्ट का चक्कर लगाने के बाद विमान को लैंडिंग गियर को पूरी तरह से फैलाए बिना इमरजेंसी बेली लैंडिंग कराने की कोशिश की गई. इसके बाद विमान टूटकर टुकड़ों में बिखर गया. दुर्घटना स्थल से धुएं का घना गुबार उठने लगा. अब तक एक यात्री और एक चालक दल के सदस्य को बचा लिया गया है. विमान में 175 यात्री और क्रू मेंबर के 6 सदस्य सवार थे. यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं, और 2 अन्य के पास थाई पासपोर्ट हैं. हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जाकर एक फेंसिंग से टकरा जाता है. टकराने के बाद विमान में एक जोरदार धमाका होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं. टकराने के तुरंत बाद ही विमान में आग लग जाती है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *