हजारीबाग । हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार की पत्नी गुरुवार की सुबह सात बजे गंभीर रूप से जल गयी थीं. जिसके बाद  उनको रांची के देवकमल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात करीब दो बजे उनकी मौत हो गयी. इधर एसडीओ की पत्नी के भाई राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर एसडीओ और उनके परिजनों पर अपनी बहन को जलाने का आरोप लगाया है. थाना में दिये शिकायत में कहा गया है कि गुरुवार की सुबह आठ बजकर 45 मिनट में मेरी छोटी बहन अनीता कुमारी के जलने के बारे में सूचना दी गयी. आनन-फानन में फिर से फोन किया तो पता चला कि आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग से रेफर कर दिया है और बोकारो BGS हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं, रास्ते में हैं. जबकि घटना कैसे हुआ, कब हुआ, वो नहीं बताया गया है. .राजू गुप्ता ने कहा कि यह घटना सुबह सात बजे की है. जब हमलोग बोकरो BGS हॉस्पिटल पहुंचे, तो देखा कि मेरी बहन का शरीर और चेहरा काफी जल गया है. संबंधित हास्पिटल के डॉक्टर से मिलने पर बताया गया कि अनीता कुमारी का 65 प्रतिशत भाग जल गया है. राजू गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनकी बहन पर तारपीन तेल छिड़ककर पति अशोक कुमार, उसके भाई शिवनदंन कुमार, रिंकु देवी और दुर्योधन साव ने जान से मारने की कोशिश की. राजू गुप्ता के अनुसार, मेरी बहन बार-बार बोलती थी कि मेरे पति अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में हमारे परिवारवालों ने अशोक कुमार के परिवारवालों के सात बैठकर बातचीत भी की थी. जिसमें अशोक कुमार ने कहा कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. फिर एक बार बीच में भी इसी मामले में दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसके बाद फिर हमलोग उनके यहां पहुंचे, तो अशोक कुमार ने कहा कि जहां जाना जाओ तुमलोग. मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं खुद अनुमंडल पदाधिकारी हूं. तुम सबको बर्बाद कर दूं राजू गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बारे में जब पता करने का प्रयास किया तो जानकारी मिली कि जब जलाया जा रहा था, तो मेरी बहन जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही थी, वह काफी चिल्ला रही थी. काफी हो-हल्ला हो रहा है.  पति अशोक कुमार, ससुर दूर्योधन साव,  छोटे देवर शिवनंदन कुमार और छोटी गोतनी रिंकु देवी द्वारा मेरी बहन को पकड़कर जलाया जा रहा था.  जब इनलोगो को लगा कि यह  मर जायेगी तो आनन फानन में हॉस्पिटल ले गये।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *