गुमला । जिले के नक्सल प्रभावित कुरुमगढ थाना क्षेत्र के सकरा पानी गांव स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से लकड़ी चुनने गई एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची अनुष्का कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे सीएचसी चैनपुर लेकर गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सक ने गुमला रेफर कर दिया। जिसके बाद किशोरी को परिजनों ने सदर अस्पताल नहीं ले जाकर शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सक ने बताया कि पेट से आंत बाहर आ गया है। रक्तस्राव भी हो रहा है। चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु किशोरी को रांची रिम्स रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले गए। मासूम के साथ उसकी मां बिरसो देवी भी साथ थी। बीते दिन मासूम जंगल मे लकड़ी चुनने गई थी। इसी दौरान जंगल मे नक्सलियों द्वारा बिछाया गया एक आईईडी विस्फोट कर गया। इस विस्फोट में मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही कुरुमगड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मासूम को गुप्त तरीके से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।पर मासूम को सदर अस्पताल नहीं लाकर मीडिया से बचने के लिए निजी अस्पताल लाया गया। गुमला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *