
रांची । पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहा. सुबह में कोहरा और दोपहर में अच्छा खासा धूप देखने को मिला। आसमान पूरी तरह साफ था और कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि, लोगों को सुबह और शाम कोहरे की वजह से आवाजाही में थोड़ी तकलीफ जरूर हुई. आज के मौसम की बात करें तो आज भी आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, “आज मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और शुष्क रहेगा. फिलहाल बंगाल की खाड़ी या आसपास किसी भी तरह का कोई सिनॉप्टिक फीचर नहीं देखा जा रहा है. इसलिए, आज दिन में अच्छी खासी धूप और सुबह और शाम घने कोहरे के साथ जबरदस्त ठंड देखने को मिलेगी.”
रांची, खूंटी, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, , पश्चिमी व पूर्वी सिंगभूम और सरायकेला-खरसावां में घने कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर हैवी आइसोलेटेड डेंस फॉग देखने को मिलेगी, खासकर सुबह 9 बजे तक और शाम में. इसलिए गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें. रांची, हजारीबाग, सिमडेगा, रामगढ़, गिरिडीह, चतरा और कोडरमा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है. इसका मतलब है कि शाम और रात में यहां जबरदस्त कर्कश ठंड का एहसास होगा. वहीं, राजधानी रांची के कांके में विशेष रूप से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक जा सकता है, जिससे इस इलाके के लोग खासतौर पर सावधान रहें.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
