
रांची। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की. हर महीने 18 साल से 50 साल तक की महिलाों के खाते में प्रति माह 1,000 रुपए ट्रांसफर किए गए. अब इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के बाद आहूत विधानसभा के पहले सत्र में हेमंत सोरेन की सरकार ने 11697.45 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें आधी से अधिक राशि का आवंटन मंईयां सम्मान योजना के लिए किया गया है. जी हां, 11697.45 करोड़ रुपए में से ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लिए 6390.55 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. सरकार ने बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 11697.45 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट की कुल राशि में से 54.63 प्रतिशत राशि का प्रावधान समाज कल्याण विभाग के लिए किया गया है. झारखंड मंईयां सम्मान योजना को इसी विभाग के द्वारा लागू किया जा रहा है. मंईयां सम्मान की राशि इसी महीने से 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गयी है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शीतकालीन सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें पूंजीगत खर्च के लिए सिर्फ 443.44 करोड़ का प्रावधान किया गया है. शेष 11254.45 करोड़ रुपये का प्रावधान राजस्व खर्च के लिए किया गया है. यह अनुपूरक बजट का 96.21 प्रतिशत है. द्वितीय अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा राशि का प्रावधान समाज कल्याण विभाग के लिए किया गया है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
