
रांची। नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो सर्व सम्मति से झारखंड षष्टम विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. अध्यक्ष के चयन को लेकर मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो के नाम पर सहमति बनी थी. बताते चलें कि यह पहला मौका है जब कोई स्पीकर दोबारा से रिपीट हो रहे है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
