
मुंबई । मुंबई के कुर्ला में भीषण बस हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बस ने 100 मीटर के दायरे में 40 गाड़ियों को टक्कर मारी है। जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 49 लोग घायल हो गए है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है। डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने बताया कि, “बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। बस को मौके से हटा दिया गया है। बस का आरटीओ निरीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। बस चालक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, डीसीपी गावड़े ने ड्राइवर के नशे में होने के बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के पीछे की जांच पुलिस कर रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।