
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में देसी बम फटने से तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात खैरतला इलाके में देसी बम फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। कथित तौर पर विस्फोटक मामून मोल्ला के घर में बनाए जा रहे थे। घर के साथ रह रहे पड़ोसियों ने कहा कि उन्होंने धमाके की तेज आवाज सुनी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आखिर हुआ क्या था। जानकारी के अनुसार, मरने वालों में मोल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख शामिल हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि जिस घर में विस्फोट हुआ, उसकी छत भी ढह गई। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर हैं और मामले की आगे की जांच चल रही है। पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आखिर घर में विस्फोटक किस लिए रखा गया था। क्या ये लोग घर में विस्फोटक बना रहे थे अथवा उनके किसी आतंकवादी गुट के साथ संबंध तो नहीं है। पुलिस टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई अहम सबूत मिला है या नहीं इस संबंध में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी कुछ देर बाद पे्रस वार्ता में जानकारी साझा कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
