रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे की समीक्षा और इंडिया ब्लॉक की नई सरकार में शामिल होने या नहीं होने को लेकर सीपीआई माले स्टैंडिंग कमोटी की बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि माले सरकार में शामिल नहीं होकर बाहर से इंडिया ब्लॉक की सरकार को समर्थन देगा. झारखंड प्रदेश भाकपा माले कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सरकार में शामिल होने या नहीं होने पर पक्ष रखा और कहा कि हमारे विधायकों की संख्या अभी इतनी नहीं है कि हम सरकार में शामिल हो. जब 8-10 सीट जीतेंगे तब सोचेंगे. संवाददाता सम्मेलन के दौरान दीपांकर भट्टचार्य ने कहा कि भाजपा द्वारा इतना जहरीला चुनाव अभियान कभी नहीं देखा. इसका जवाब झारखंड की जनता ने दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।