December 4, 2024

मेदिनीनगर । पलामू के मेदिनीनगर में समाज कल्याण विभाग के बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद शनिवार की दोपहर मेदिनीनगर सदर की एसडीएम सुलोचना मीणा प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान और सदर अंचल के सीओ अमरदीप कुमार बलहोत्रा के साथ बालिका गृह पहुंचीं और पूरे मामले की जांच की। प्रारंभिक तौर पर शिकायत सही पाते हुए बालिका गृह को खाली कराते हुए सील कर दिया। साथ ही तत्काल व्यवस्था के तहत वहां रह रहीं 28 बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में शिफ्ट किया गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता मानवाधिकार संगठन नामक सामाजिक संस्था के महिला विंग की पलामू जिला सचिव चंचला देवी ने बताया कि बालिका गृह का संचालन करने वाला व्यक्ति ही वहां रहने वाली नाबालिक लड़कियों के साथ गलत करता आ रहा था। वहीं सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने बताया कि मेदिनीनगर की बालिका गृह में बच्चियों से अमर्यादित व्यवहार की सूचना मिली थी। इसी मामले में कार्रवाई की जा रही है। अभी बालिका गृह को सील कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि बालिका गृह की बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। पीड़ित बालिकाओं के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शहर के सुदना पश्चिमी मोहल्ले के पंचवटी नगर में गैर सरकारी संस्था, विकास इंटरनेशनल, बालिका गृह का संचालन करता था। बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़छाड़ किए जाने का आरोप संस्था के अध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता व अन्य पर लगा है। शिकायतकर्ता चंचला देवी ने बताया कि बालिका गृह का संचालन करने वाले व्यक्ति ने ही वहां रहने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ गलत करता आ रहा था। शुक्रवार को वे लोग बालिका गृह में बच्चियों से मिलने गये थे। बालिका गृह में रहने वाली दो बच्चियों ने उन लोगों से लिपटकर रोने लगी और आपबीती सुनाई। साथ ही बालिका गृह से निकालने की प्रार्थना करने लगी। नाबालिग बच्चियों ने बताया कि बालिका गृह के संचालक राम प्रसाद गुप्ता, उन्हे घर पर बुलाकर घरेलु काम करवाते हैं। इस क्रम में उनके साथ छेड़छाड़ भी किया जाता है। एक नाबालिक ने राम प्रसाद गुप्ता के खिलाफ यौन शोषण करने की भी शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *