चाईबासा । नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चाईबासा के टेबो में हुई मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर लंबू को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मुठभेड़ के बारे में बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में पुलिस बल की विशेष टीम के साथ यह मुठभेड़ हुई है। जिसमें पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू मारा गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।