रांची । आज शाम से झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. अंतिम चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. इस दिन 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14, 218 बूथों पर मतदान होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आज शाम को दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. रवि कुमार ने कहा कि साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार आदि कार्य से मतदान वाले क्षेत्र में गये हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलना होगा. ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी. इस चरण के चुनाव में किसी भी बूथ पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।