November 21, 2024

नईदिल्ली । दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते GRAP स्टेज 3 लागू किया गया था लेकिन उसके भी बेअसर रहने के बाद दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP स्टेज 4 लागू कर दिया गया है। जिसमें दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 10वीं, 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं फिजिकल क्लासेस को रद्द कर दिया गया है। स्कूलों को बंद करने की जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार किए गए पोस्ट में स्कूलों के बंद होने की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि, “कल से GRAP-4 लागू होने के साथ, कक्षा 10 और 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।” देश की राजधानी दिल्ली लगातार लगातार पांचवें दिन प्रदूषण के खतरनाक स्तर से जूझ रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान या GRAP के चरण 4 के तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए हैं। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *