रांची । झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर रविवार को रांची नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा पंच मंदिर हरमू के समीप अतिक्रमण हटाया गया. भारी हंगामे के बीच इस अभियान के दौरान 50 से अधिक मांस-मछली की दुकानें तोड़ दी गयी. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने काफी हंगामा किया. दुकानदारों ने जेसीबी के आगे बांस-बल्ली रखकर उसे रोक दिया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि जिस प्रकार उनकी दुकानें तोड़ी गयी है, वैसे ही पंच मंदिर के चारों और जो अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाये. अगर चारों और अतिक्रमण नहीं हटा, तो वे निगम के किसी वाहन को गुजरने नहीं देंगे. इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश पर यह अभियान चल रहा है. इसमें अगर कोई अड़चन डालता है, तो यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. इसलिए आपलोग हट जायें. अधिकारियों के समझाने के कारण 15 मिनट बाद लोगों ने निगम के जेसीबी को जाने दिया.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।