पाकुड़ । झारखंड विधानसभा चुनाव में पाकुड़ सीट के आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम की गाड़ी पर शनिवार की रात करीब 8.45 बजे बम से हमला हुआ। वे गाड़ी से बरहड़वा से पाकुड़ लौट रहे थे। कोटालपोखर से पहले विजयपुर पुल के पास अज्ञात लोगों ने बम से हमला कर दिया। हालांकि वे बाल-बाल बच गए। अजहर इस्लाम ने बताया कि विजयपुर पुल के पास दूर से सड़क किनारे एक व्यक्ति खड़ा दिखा। ज्यों ही गाड़ी उसके करीब पहुंची उस व्यक्ति ने गाड़ी पर बम से हमला कर दिया। महज 10 सेकेंड के अंतराल में गाड़ी को टारगेट कर दूसरा बम भी फेंका। परिस्थिति को भांपते हुए उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी तेज करने के लिए कहा। इसके बाद आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम सीधे कोटालपोखर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और राहत की सांस ली। इसके बाद तुरंत पाकुड़ एसपी को मोबाइल फोन से घटना की सूचना दी। सूचना पर पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार और नितिन खंडेलवाल समेत कोटालपोखर और बरहड़वा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। अजहर इस्लाम के मुताबिक घटना के समय गाड़ी में सिर्फ उनके सुरक्षाकर्मी थे। हालांकि उनके आगे-पीछे कार्यकर्ताओं की गाड़ियां थीं, जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि हमलावर ने दो बम फेंके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।