धनबाद । स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले के 16 चेक पोस्ट और एफएसटी तथा एसएसटी की 63-63 टीमें लगातार जांच अभियान चला रही हैं। शनिवार को इसी अभियान के तहत केंदुआडीह में दोपहर करीब 2:30 बजे स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक इनोवा कार से 14 लाख 25 हजार 170 रुपये नगद बरामद किए। उपायुक्त ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चेक पोस्ट, स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम को वाहनों की सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान केंदुआ पुल के पास करकेंद से धनबाद की ओर आ रही एक टोयोटा इनोवा (संख्या WB-06-J-7974) को रोका गया। जांच में इनोवा से 14 लाख 25 हजार 170 रुपये नगद बरामद किए गए। बरामद राशि को केंदुआडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है।प्रशासन ने चुनाव में धन बल के उपयोग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का संकल्प व्यक्त किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।