November 23, 2024

नेशनल इंटरप्राइजेज के संवेदक धरातल पर योजनाओं को करने में लगें हैं विफल

चैनपुर(पलामू): सरकार हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने की कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही है। ताकि लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके लेकिन संवेदक की मनमानी से योजना हाथी का दांत साबित हो रहा हैं। दरअसल ऐसा ही मामला चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बंदूआ व ओड़नार पंचायत के बरूनवा टोला में 15वें वित से मुखिया कोटे से जलमीनार लगाया गया हैं जिसमे कई प्रकार की खामियां हैं। जानकारी के अनुसार जलमीनार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसे हर घर तक जल नल का व्यवस्था करना हैं लेकिन नेशनल इंटरप्राइजेज के संवेदक की मनमानी के कारण वर्तमान में लगे जलमीनार अनियमितता को दर्शा रहा हैं जलमीनार बनते ही जलमीनार का टंकी व पाइप से रिसाव होने लगा हैं जिसके कारण लाभुको के घर तक पानी नहीं पहुंच रहा हैं जबकि जलमीनार लगने के बाद तकरीबन एक वर्ष तक मरम्मती भी नहीं होना चाहिए लेकिन जलमीनार लगते ही जलमीनार में मरम्मती का काम जरूरी दिखाई देने लगा। जहां एक तरफ़ सरकार महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रतिबद्ध हैं वहीं दूसरी तरफ संवेदक जनप्रतिनिधि से मिलकर योजना को धरातल पर उतारने के लिए धड़ल्ले से जल नल का काम ले रहें हैं लेकिन धरातल पर जल नल का काम शोपीस बनकर रह जा रहा हैं। वहीं लाभुक गोपी राम ने कहा कि खराब काम होते हुए देखकर विरोध किया लेकिन संवेदक मेरा एक भी बात नहीं सुना और जैसे तैसे काम कर चला गया और इसका भुक्तभोगी बने है हमलोग की सरकार ग्रामीण को जल नल का व्यवस्था कर रहीं की ग्रामीणों को परेशानी नहीं झेलना पड़े लेकिन संवेदक अपना जेब भरने के लिए घटिया सामग्री लगाकर काम कर चले जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ बंदूआ पंचायत में भी 15वें वित्त से लगें मनोज पांडे के घर के पास जलमीनार छह माह भी नहीं हुआ हैं जो कि जलमीनार का पाइप टूटने से हो रहा हैं पानी का रिसाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *