October 16, 2024

प्रभात मंत्र संवाददाता

बरहरवा। मानव तस्करी के आरोप में बरहड़वा आरपीएफ पुलिस ने बरहेट थाना क्षेत्र के फूलभंगा कालीडीह निवासी मोजीबुल अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में साहिबगंज जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देते हुए बताया कि बरहरवा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की राउन्त्रि संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन नाबालिक से आवश्यक पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान बरहेट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के तीनों नाबालिक किशोर ने बताया कि थाना क्षेत्र के फूलभंगा कालीडीह निवासी मोजीबुल रहमान के द्वारा उक्त तीनों नाबालिक को बाल श्रम के मकसद से बरहड़वा से फरक्का एक्सप्रेस के माध्यम नगरोथा में मजदूरी के लिए जम्मू तवी ले जाया जा रहा था। इसके उपरांत संबंधित तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बरहड़वा जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त मोजीबुल अंसारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हियासत में साहिबगंज जेल भेज दिया है। वही उक्त तीनों नाबालिक किशोर को बाल संरक्षण मंथन साहिबगंज के आराधना मंडल के सुपुर्द कर दिया वही आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर में दिन और रात को सघन जांच अभियान चलते रहते हैं ऐसे में कोई भी संदिग्ध नजर आने से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर अपराध में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाती है स्टेशन परिसर में किसी भी तरह का गलत कार्य नहीं करने दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *