November 23, 2024

पटना । कल 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी स्थापना अधिवेशन की पूर्व संध्या प्रशान्त किशोर को बड़ा बल मिला.अंसारी महापंचायत और लोकप्रिय समता पार्टी जन सुराज में मर्ज़ कर गयी.इसमें महती भूमिका जन सुराज नेता अशफाक़ रहमान ने निभाई.दो दिनों के मंथन के बाद अंसारी महापंचायत के संस्थापक संयोजक और लोकप्रिय समता पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी अशफाक़ रहमान के नेतृत्व में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हो गए.
इस मौक़े से पटना बेली रोड स्थित शेख़पुरा हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.गाड़ियों के लम्बा क़ाफ़िला के के साथ वसीम और लोकप्रिय समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरु शर्मा पहुंचे थे.वसीम और धीरु शर्मा ने कहा कि बिहार बदलाव के मोड़ पर खड़ा है ऐसे में बाहर रह कर तमाशा नहीं देखा जा सकता है.
अशफाक़ रहमान ने कहा कि आप लोगों ने मेरी बात मान कर जन सुराज में आने का निर्णय लिया हम सभी लोगों का स्वागत करते हैं.हम मध्य बिहार के दौरे पर निकलने वाले हैं,आप के घर आयेंगे,वहीं आप से बात होगी.अभी प्रशान्त बाबू आपसे कुछ कहेंगे.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशान्त किशोर ने कहा कि आपके यहां बेटा बहुत है नेता नहीं है.नेता हम बनायेंगे.वसीम भाई पार्टी के अहम सदस्य होंगे और यही आपको चुनाव भी लड़ायेंगे.नेता बनाने में हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा.हम 243 पर चुनाव लड़ेंगे.चुनाव से पूर्व या चुनाव के बाद हमारा किसी से गठबंधन नहीं होगा.चाहे,जो परिणाम हो.जब हमारा बिहार के एक करोड़ जनता से गठबंधन हो चुका है तो किसी और से गठबंधन कैसे हो सकता हैं.हम आज़ादी से पहले गांधी वाली कांग्रेस को पुनर्जीवित करना चाहते हैं.कांग्रेस नेहरू की पार्टी नहीं थी.मौलाना आज़ाद भी उस पार्टी में थे.सरदार पटेल भी थे.उसी कांग्रेस में नेहरू भी थे.उसी तरह जन सुराज प्रशान्त किशोर की पार्टी नहीं है.यह पार्टी आपकी है,सबकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *