पिपरा, पलामू । पिपरा प्रखंड क्षेत्र के थाना मैदान में दिन सोमवार को मार्शल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरहु और बेला के बिच खेला गया. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन थाना प्रभारी बिमल कुमार एवं अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वही कार्यक्रम का संचालन आयोजक कपिलदेव राम कर रहे थे. हर साल की भांति इस साल भी कपिल देव राम के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था. जहां रोमांचक मुकाबले में सरहु ने बेला को एक गोल से हरा दिया. इस प्रकार का आयोजन होते रहने से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ प्रखंडवासियों का मनोरंजन भी होते रहता है. वही बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुँचे कर्नल संजय सिंह के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. हर व्यक्ति को कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए. इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. विधानसभा की जनता अगर मुझे मौका देती है तो मैं यहां एक स्टेडियम का निर्माण करवाऊंगा. पिपरा एक छोटा सा प्रखंड है लेकिन यहां के लोगों का खेल में रुचि देखने लायक है. वही इस मौके पर लाल बहादुर सिंह बिरजू चंद्रवंशी मथुरा गुप्ता राजेश राजवंशी उदय भारती विमलेश सिंह बिंदेश्वर पाठक विष्णुदेव गुप्ता प्रयागराज अंशु मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक रोमांचक मुकाबले का अंत तक लुफ्त उठा रहे थे.