चतरा । जिले में एक बार फिर उग्रवादियों का उत्पात देखने को मिला है. यहां केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित डाम्भाबागी में सोमवार की देर रात करीब दो बजे हथियारबंद उग्रवादियों ने केरेडारी एनटीपीसी खनन माइंस से कोयला ढुलाई में लगी पीएनएम कंपनी के पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. जिन पांच हाइवा में आगजनी की गयी है, उसमें तीन ओडिशा और दो हजारीबाग के नंबर हैं. इस आगजनी की घटना में पांचों वाहनों की केबिन और इंजन जलकर राख हो गयी है. हथियारबंद उग्रवादियों ने भय उत्पन्न करने के लिए एक वाहन में दो-तीन राउंड फायरिंग भी की है. हालांकि इस घटना को उग्रवादियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों ने पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर रही है. लेकिन इस घटना को टीपीसी उग्रवादी संगठन द्वारा अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना के संबंध में बताया ड्राइवर ने बताया कि देर रात करीब रात 2.30 बजे एक दर्जन से अधिक संख्या में हथियारबंद उग्रवादी आये और हाइवा चालकों के साथ मारपीट की. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *