प्रभात मंत्र/ राहुल कुमार सिंह
टंडवा(चतरा) । शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से श्री दुर्गा पूजा महापर्व मानने को लेकर सोमवार को टंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी अखाड़ों के अध्यक्ष सचिव के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि सहित दोनों समुदाय के कई बुद्धिजीवी एवं गण्यमन लोग उपस्थित हुए। उक्त बैठक में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने सभी लाइसेंस धारी व गैर लाइसेंस धारी अखाड़े को आगाह किया है कि, किसी भी प्रकार का डीजे में अश्लील गाना ना बजाया जाए, डीजे का वॉल्यूम कम रखा जाए एवं सभी पंडाल में पूजा समिति के द्वारा सीसी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रखंड व पुलिस प्रशासन के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालो में सुरक्षा को लेकर आम जनमानस से अपील किया है कि, अगर कोई भी व्यक्ति पूजा के दौरान या जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार से हुड़दंगी करें, तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें। मौके पर उपस्थित धनगडा मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ने, कलश स्थापना से लेकर पूजा विसर्जन तक, नो एंट्री के समय में परिवर्तन करने का मांग किया। साथ ही धनगडा घाटी से लेकर टंडवा सूर्य मंदिर तक सड़कों में हुए गड्ढे की मरम्मती एवं कोयले तथा जहरीले राख के डस्ट को सड़क से साफ करवाने की मांग की है।