लातेहारः लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लेवी वसूलने आए चार शुटरों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सोमवार को प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र में लाॅरेंस बिश्नोई के गैंग के द्वारा किसी प्रतिष्ठित व्यवसाई से लेवी वसूलने और जान से मारने की उद्देश्य से कुल अपराधी जमा हुए हैं। जिसके बाद मेरे नेतृत्व में एक का गठन कर छापामारी किया गया इस दौरान रामपूर बारी जाने वाली मोड़ पर स्थित यात्री सेड के पास सात से आठ की संख्या में युवक नजर आए।जब उन्होंने छापेमारी टीम को देखा तो कुछ इधर उधर भागने लगे और कुछ बाइक में सवार होकर भागने के क्रम में पकड़ा गया।जबकि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़ाए अपराधियों के पास से पुलिस 25 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ और दो किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही एसडीपीओ ने आगे बताया की गिरफ्तार चार लोगों में दो लोग हरियाणा के रहने वाले हैं।दो चंदवा थाना क्षेत्र के हैं। इनमें कुछ अपराधी हरियाणा और दिल्ली में संगीन आरोप में जेल भी जा चुके हैं।
इन अपराधियों की हुई गिरप्तारी
अश्विनी कुमार उम्र 29 वर्ष,
हरियाणा,प्रिंस कुमार उम्र 25 वर्ष पिता हरियाणा,उमेश कुमार सिंह, उम्र 26 वर्ष,सर्विस कुमार यादव, 18 वर्ष, दोनों ग्राम आन थाना चंदवा जिला लातेहार सामिल है छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एसडीपीओ अरविन्द कुमार लातेहार, चंदवा थाना प्रभारी रंधीर कुमार, आनंद कु० रवि अशोक कुमार, रामरेखा सिंह सरोज कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।