दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी, मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था
प्रभात मंत्र/राहुल कुमार सिंह
टंडवा(चतरा)= सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र स्थित बिंगलात एक नंबर गेट के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित हाईवा कोल वाहन ने प्रखंड क्षेत्र के बुकरु गांव निवासी गौतम सिंह के अठाईस वर्षीय पुत्र रामप्रवेश सिंह को मोटरसाइकिल सहित अपने चपेट में ले लिया। हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से टंडवा प्रखंड प्रमुख ने अपने गाड़ी से तुरंत टंडवा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाईवा वाहन आम्रपाली कोल परियोजना में संचालित जय मां अंबे कंपनी के अधीनस्थ कोयले की ढुलाई करती है। घटना की सूचना मिलते हीं त्वरित कार्रवाई करते हुवे घटना को अंजाम देने वाला कोल वाहन को आम्रपाली पुलिस पिकेट अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के उपरांत मृतक युवक का शव मुख्य सड़क में रखकर ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजा नीति के तहत उचित मुआवजा की मांग को लेकर टंडवा -सिमरिया मुख्य सड़क पर कोल वाहनों का परिचालन बंद करा दिया है। वही घटनास्थल पर मृतक के परिवार वालों एवं परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा हो गया है। लोगों का कहना है कि रामप्रवेश ही उस घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था, जिस पर पूरा परिवार आश्रित था। दो वर्ष पूर्व ही रामप्रवेश की शादी सिमरिया प्रखंड अंतर्गत सलगी गांव में हुआ था, जानकारी के अनुसार मृतक का कोई बच्चा भी अभी तक नहीं था। समाचार लिखे जाने तक कोई भी मुआवजा की राशि या किसी प्रकार की वार्ता नहीं हो पाई है।