September 27, 2024

रांची। सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य देखने पहुंचे। जुडको और कांटाटोली फ्लाईओवर का काम कर रही एजेंसी को 30 सितंबर तक काम पूरा कर चलायमान बना देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यरत एजेंसी डीआरए के प्रतिनिधि से कहा कि 30 सितंबर तक योगदा मठ बहुबाजार से शांतिनगर कोकर तक कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए। फ्लाईओवर को सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बाक्स चढ चुके हैं। बाक्सों को केबल से बांधते हुये विशेष ग्लू (गोंद) से जोड़ा जा चुका है। सेगमेंटल बाक्स को सड़क का रूप देने के लिए 50 एमएम का बिटुमिन का स्तर पर लगाया जा चुका है। बिटुमिन के उपर 25 एमएम मास्टिक अस्फाल्ट का लेयर चढाने का काम अंतिम चरण में है । बताया गया कि फ्लाईओवर पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लगभग 125 बिजली के खंभे लगाने का काम भी चल रहा है। शांतिनगर कोकर के पास माइनर ब्रिज को चैड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है। जुडको द्वारा आश्वस्त किया गया है कि 30 सितंबर तक माइनर ब्रिज का भी काम पूरा हो जायेगा।

फ्लाईओवर के नीचे भी एलइडी बल्ब लगाये जा रहे है। मुख्य फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कराने के बाद खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेशद्वार के पास नामकुम एवं बस स्टैंड की ओर जाने के लिए रैंप बनेग। इसी तरह लालपुर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनेगा। प्रधान सचिव के निरीक्षण के दौरान जुडको के पीडीटी गोपालजी, महाप्रबंधक विनय कुमार, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद और सहायक परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शील एव एजेंसी के प्रतिनिधि सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *