प्रभातमंत्र महेश अग्रवाल
बरहरवा । मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली की ट्रेन नंबर 15658 अप के जनरल कंपार्टमेंट में शराब की खेप ले जा रही है सूचना मिलते हीआरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में, सीपीडीएस टीम सहायक उपनिरीक्षक आर के तिवारी, हेडकंस्टेबल धर्मेंद्र कुमार,कांस्टेबल के प्रल्यांकर, कांस्टेबल सुमन कुमार और आरपीएफ टीम बरहरवा सहायक उपनिरीक्षक जे के दुबे के साथ मिलकर जब ट्रेन नंबर 15658 बरहरवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर –01 पर आई तो बताए गए जनरल कंपार्टमेंट–एनएफआर/227554 को चेक किया गया तो देखा कि एक काले रंग का पिट्ठू बैग सीट के नीचे पड़ा था। बैठे पैसेंजर से पूछ ताछ किया गया तो किसी ने भी बेग अपना होना नही बताया । उसके बाद टीम के द्वाराबैग को खोल कर चेक किया गया तो बेग से 180ml की 130 पीस ऑफिसर्स चॉइस की बिदेशी लिकर्सबरामद हुई ।जिसकी प्रत्येक पाउच की कीमत 150/– रुपए थी। उसके बाद इसे जब्त कर आरपीएफ ऑफिस बरहरवा लाया गया और एक्साइज डिपार्टमेंट साहिबगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। कुल 130 पीस ऑफिसर्स चॉइस की कीमत 19,500/– है।