पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल
राजमहल : तालझारी थाना क्षेत्र के बांसकोला गांव के पास बीते दिनों टोटो (ई रिक्शा) पर सवार होकर साहिबगंज से शादी से लौट रहे दंपति से लूटपाट करने मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लूटपाट का पेशेवर अपराधी है। मंगलवार को राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बीते सात सितंबर की रात तकरीबन 10:40 बजे बांसकोला गांव के पास एक टोटो में सवार दंपती से कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में तालझारी थाना कांड सं0-59/24 दिनांक-08/09/24 धारा-309 (4) बी०एन०एस० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है। एसपी अमित कुमार सिंह ने घटना के उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्त्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एसआईटी टीम ने महाराजपुर के डाकबंगला से सकरीगली के रामपुर दियारा के संजीव चौधरी उर्फ संदीप नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। तालाशी के क्रम में उनके पास से लूटा हुआ दो मोबाईल फोन मिला। दोनों मोबाइल को जब्त किया गया। पूछताछ के कम में संजीव चौधरी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार यह भी स्वीकार किया कि अपने साथियों के साथ ट्रेन में यात्रियों से पॉकेटमारी, मोबाईल चोरी छिनछोर करने का काम करता है। पूर्व में भी इनके उपर कांड दर्ज है। मंगलवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। छापामारी दल में तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज , राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तीन पहाड़ थाना प्रभारी मो० शाहरूख, स०अ०नि० मनोज कुमार आजाद, मनसा हजाम, आरक्षी ईश्वर सोरेन, रमेश मुर्मू, तकनीकी शाखा के सुमित हेम्ब्रम शामिल थे।