November 24, 2024

नईदिल्ली । आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका ऐलान भी कर दिया गया है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. इस दौरान ही केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंपी जा सकती है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे.गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा,’बीजेपी ने कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल जेल से इस्तीफा दे दें और सरकार गिराई जा सके. लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) बीजेपी के मंसूबों को फेल कर दिया. हम चाहते हैं कि चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराए जाएं. जब तक केजरीवाल को जनता प्रचंड बहुमत से दोबारा सीएम नहीं बनाती है. तब तक आतिशी को सर्वसम्मति से सीएम चुना गया है. उन्होंने कहा,’अरविंद केजरीवाल पहले इस्तीफा देंगे. फिर नई सरकार की दावेदारी पेश की जाएगी. आज ही इस्तीफा होगा और आज ही दावेदारी पेश की जाएगी. नये मंत्रिमंडल के बारे में पार्टी बैठकर फैसला लेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *