September 27, 2024

साहिबगंज। जिले में बांग्लादेश के तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है। तूफान ‘यागी’ के प्रभाव के कारण यहां पिछले 18 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार की अहले सुबह से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अबतक करीब पूरे जिले में 16 मिलीमीटर बारिश हुई है। साहिबगंज शहरी क्षेत्र में पिछले 18 घंटे में 6.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं बारिश को लेकर शहरी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंगलवार तक मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है। इधर, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक की मानें तो इस बारिश से धान की फसल को फायदा पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *