बेसहारा के लिए सहारा बनकर आया सुधा हेल्थ केयर अस्पताल
चैनपुर(पलामू): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के पतरिया खुर्द पंचायत के कटुअल हाई स्कूल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 400 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुधा हेल्थ केयर व जन कल्याण ट्रस्ट के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया रानी सिंह,डॉ रोहित पांडे, डॉ राजेश मालवा,डॉ पूर्णिमा,डॉ सर्वेश दुबे,डॉ स्नेहाश्रुति,डॉ ओपी मिश्रा, डॉ रजत,रामदेव यादव,रामलव चौरसिया,चंद्रशेखर सिंह,समाजसेवी विवेक सिंह,अजीत दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डॉक्टर रोहित पांडे ने शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य का जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया। इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। यहीं सब माजरा को देखते हुए जन कल्याण ट्रस्ट व सुधा हेल्थ केयर अस्पताल ने गरीब असहाय वंचित लोगों का बेहतर ईलाज हों और उनके उत्थान के लिए हर सुद्रवर्ती क्षेत्र का गांव-गांव तक जाकर बेहतर से बेहतर ईलाज करने का लक्ष्य लेकर चला हैं। वहीं मुखिया रानी सिंह ने कहा कि जन कल्याण ट्रस्ट समाज के उत्थान के लिए जो बीड़ा उठाया हैं बहुत ही सराहनीय कार्य हैं ट्रस्ट का सहयोग समाज के लोगों को आगे आकर सहयोग करने की जरूरत हैं जिससे जन कल्याण ट्रस्ट ऐसा पुंहित कार्य करने में हमेशा आगे बढ़ता रहा जिससे की गरीब असहाय वंचित लोगों को सहारा मिलता रहा और मानव जाति का बीमारी से दुःख दूर हो सकें।वहीं दूसरी तरफ़ समाज के कल्याण के लिए समाजसेवी विवेक सिंह ने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं अगर समाज डॉक्टर का सम्मान व सहयोग करें तो डॉक्टर समाज का दुखदर्द दूर करने के लिए गांव-गांव तक चलकर समाज का सहयोग जरूर करेंगे और मानव जाति बीमारी से कभी भी ग्रसित नहीं रहेंगे उनको बीमारी से मुक्ति जरूर मिलेंगी।जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत दुबे ने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता हो सके। इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में नि:शुल्क दवाओं का वितरण तथा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की गई। शिविर में वृद्ध जनों तथा युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।