November 24, 2024

साहिबगंज। बरहरवा के कोयरीपाड़ा के अनुराग आनंद की पिटाई मामले में बरहड़वा बाजार बंद कार्यक्रम को नगरवासियों ने मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनजर तत्काल स्थगित कर दिया है। अब आगामी दिनों में नगरवासी दोबारा बैठक कर आगे विरोध प्रदर्शन व बाजार बंद पर रूपरेखा तय करेंगे। नगरवासियों का कहना था कि मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समुदाय की ओर से बड़ा जुलूस निकाला जाता है। ऐसे में बाजार बंद करना अनुचित होगा। दरअसल, बीते रविवार की शाम
कुशवाहा टोला स्थित आरबी पैलेस में बरहड़वा नगरवासियों ने बिंदुधाम मंदिर में कथित चोरी के आरोप में पुलिस हिरासत में लिए गए अनुराग आनंद की तबीयत बिगड़ने को लेकर बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रांगा थाना पुलिस ने हिरासत में अनुराग आनंद की बेरहमी से पिटाई की गई है। रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव को निलंबित करने और मंदिर के कथित चोरी की झूठी कहानी के षडयंत्र रचने वाले आरोपी की गिरफ्तारी करने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को बरहड़वा बाजार बंद रखा जाएगा। मौके पर श्यामल दास, कमल कृष्ण भगत, संजीव कुमार गुप्ता, सुमन कुमार, राजकमल भगत, ब्रजनंदन भगत, रविंद्र भगत, उत्तम भगत, सुदेश महतो अजीत साह समेत सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *