जामताड़ा । झारखंड के जामताड़ा जिले में इन दिनों एक अज्ञात बीमारी लोगों का काल बनी हुई है. इस बीमारी के कारण अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना करमाटांड़ के नेंगराटांड़ पहाड़िया गांव की है. यहां पिछले कुछ दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों की मौत किस बीमारी के कारण हुई है. मंगलवार (10 सितंबर) को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए गांव पहुंची. मृतकों में हकीम पुजहर, दुरिया पुहराइन, विवेक कुमार, सरिता पुहराइन, फूलकुमारी पुहराइन और जलेशर पुजहर शामिल हैं. लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सही तरीके से लोगों की जांच नहीं कर रही है. लोगों ने बताया कि गांव में डेंगू की अफवाह फैल गई है. स्वास्थ्य विभाग के लोग केवल दवा देकर चले जाते हैं. गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी बीमार पड़े हुए हैं. इलाज के नाम पर स्वास्थ्य विभाग सिर्फ दवा देकर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. ग्रामीण बैल बकरी बेचकर अपना इलाज करवा रहे हैं.