नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा में हो रही देरी के बीच अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद आप हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि आज पहली लिस्ट जारी हो गई है। जल्द ही हम दूसरी लिस्ट भी जारी करेंगे। गठबंधन की चर्चा पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के पार्टनर हैं लेकिन नेशनल लेवल पर।आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कहा,हमने पहली सूची जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी सूची भी मिल जाएगी। अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। हमने ईमानदारी से इंतजार किया। हर विधानसभा में संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें। हमने अपना धैर्य दिखाया है और उसके बाद हमने अपनी लिस्ट जारी की। हम इंडिया गठबंधन के पार्टनर थे। हम नेशनल लेवल पर इंडिया गठबंधन के पार्टनर हैं। इधर आप सांसद संजय सिंह ने भी कहा,12 तारीख तक नामांकन करना है, बहुत कम समय बचा है और हमारी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को हटाना है। आज 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, मैं अरविंद केजरीवाल की तरफ से उन सभी को हार्दिक बधाई देता हूं और हम 5 गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।